PM Vishwakarma Yojana 2024: देश के कारीगरों को आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करने के लिए सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना को लागू किया था। बता दे इस योजना के अंतर्गत सरकार को अब तक सम्पूर्ण देश से 2 करोड़ 18 लाख कारीगरों के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। क्योंकि इस योजना के माध्यम से आवेदकों को 15 दिन का प्रशिक्षण और 5 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 3 लाख रूपए का लोन प्रदान किए जाने का प्रावधान रखा गया है।
आपको बता दे कि लगभग 17 क्षेत्रों में कार्य कर रहे कारीगरों को लाभ पहुंचाने के लिए यह योजना चलाई जा रहीं है। यदि आपने इस योजना के लिए अभी तक आवेदन नही किया है तो आप इसके लिए अभी भी आवेदन कर सकते हो, अतः यहां पर आपको आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया जानने को मिलेगी। ऐसे में लेख को अंत तक पूरा अवश्य पढ़े।
PM Vishwakarma Yojana 2024
योजना के बारे में जानकारी जाने तो इस योजना के अंतर्गत शिल्पकारी में कार्य कर रहे 17 कारीगरों को सहयोग प्रदान किया जा रहा है। योजना में आवेदन करने वाले कारीगरों को सरकार की तरफ से 15 दिन का प्रशिक्षण दिया जाता है। जिससे कारीगर अपने कौशल में और अधिक निपुण हो सके, और तो और प्रशिक्षण कार्य अवधि में उन्हे 500 रूपए रोजाना वेतन भी दिए जाते है।
प्रशिक्षण समाप्त हो जाने के बाद एक प्रमाण पत्र भी दिया जाता है, और साथ ही दो चरणों में 3 लाख का लोन 5 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर दिए जाने का प्रावधान रखा गया है। बता दे पहले चरण में 18 महीनो के लिए 1 लाख का लोन दिया जाता है। यह लोन चुकाने के बाद उम्मीदवार को दूसरे चरण के रूप में 2 लाख का लोन दिया जाता है जिसका भुगतान करने के लिए 36 महीने दिए जाते है।
पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़े 17 कार्यक्षेत्र
यदि आप नीचे दी गई 17 कार्यक्षेत्र की सूची के अंतर्गत कार्य करते हो तो आप इस योजना का लाभ ले सकते हो।
- धोबी
- दर्जी
- सुनार
- अस्त्रकार
- राजमिस्त्री
- नाई
- ताला बनाने वाले
- बढ़ई
- लोहार
- मालाकार
- टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला
- गुड़िया और खिलौना निर्माता
- हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
- फिशिंग नेट निर्माता
- मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाले
- पत्थर तोड़ने वाले
- मोची/जूता बनाने वाला कारीगर
- नाव निर्माता
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवश्यक पात्रता
- आवश्यक पात्रता मानदंड का पालन करने वाले उम्मीदवार ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है, सबसे पहले आयुसीमा की बात करे तो 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच की आयु वाले उम्मीदवार ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
- ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने पिछले पांच वर्षो में स्वरोजगार, मुद्रा योजना, PMEGP, पीएम स्वनिधि आदि सरकारी लोन का लाभ लिया है तो वे इस योजना के लिए पात्र नहीं है।
- सरकारी नौकरी से जुड़े उम्मीदवार इस योजना के लिए आवेदन नही कर सकता है, चाहे उसके परिवार का सदस्य हो क्यों न हो।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ
- सरकार द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना चलाने का मुख्य उद्देश्य देश के कारीगरों को स्वरोजगार में बढ़ावा तथा उन्हें आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना है।
- योजना के अंतर्गत कारीगरों को प्रशिक्षण अवधि में भी हर दिन वेतन के रूप में 500 रूपए दिए जाते है, ताकि प्रशिक्षण के दौरान भी उनकी कमाई होती रहे।
- प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद कारीगरों को उनके कार्य से जुड़े टूल या औजार खरीदने के लिए 15 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन कैसे करे
- योजना के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले तो आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट को अपने डिवाइस के ब्राउजर पर ओपन कर लेना है।
- अब इसके बाद वेबसाइट के मुख्यपृष्ठ पर आपको दिखाई दे रहे New registration के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने योजना का आवेदन फॉर्म का ऑनलाइन पेज खुल जायेगा जहां पर आपको समस्त जानकारियां सही सही दर्ज करनी है।
- आपको अपनी जानकारियों में आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, पिता का नाम,राज्य, जिला, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, फोटो, डॉक्यूमेंट आदि भरना है।
- अब आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन करके अपलोड कर दे और अंत में सबमिट विकल्प पर क्लिक कर दे। इस तरह आप योजना के लिए अपना आवेदन दे पाएंगे।